
- 2025-04-09 03:41:33
- 120 Views
- 03 Comments
पप्पू यादव ने सवाल उठाया कि 11 साल में पीएम मोदी ने क्या किया. उनका दावा था कि 2014 से पहले हिंदू और देश खतरे में नहीं थे, लेकिन मोदी के आने के बाद से ही यह संकट पैदा हुआ है.
Pappu Yadav: पटना. पूर्णिया के निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा है कि भाजपा की ताकत कम हुई है, लेकिन उसे हराना आज भी किसी एक दल से संभव नहीं है. पूर्णिया में पत्रकारों से बात करते हुए सांसद पप्पू यादव ने कहा, “आज की तरीख में ‘मोदी है तो मुमकिन है’ का नारा खत्म हो चुका है, लेकिन मेरा मानना है कि बीजेपी को हराने के लिए हिंदी पट्टी में गठबंधन जरूरी है, क्योंकि क्षेत्रीय दल अकेले बीजेपी का मुकाबला नहीं कर सकते.”

व्यक्तिगत रिश्ते पर टिप्पणी नहीं
आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव और अखिलेश के व्यक्तिगत रिश्तों पर टिप्पणी करने से इनकार करते हुए उन्होंने कहा, “हम कोई ज्योतिषी नहीं हैं. व्यक्तिगत रिश्ते किसी के भी साथ हो सकते हैं.” बिहार में कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार की सक्रियता पर पप्पू यादव ने कहा कि हिंदी पट्टी में कांग्रेस को मजबूत करने के लिए सभी मिलकर काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा, “आरजेडी खुश रहे या न रहे इससे हमें फर्क नहीं पड़ता. सभी गठबंधन धर्म के तहत अपना काम कर रहे हैं.
बीजेपी को हराना हमारा लक्ष्य
कांग्रेस के भविष्य पर उन्होंने कहा कि पार्टी अकेले लड़ेगी या नहीं, यह मैं नहीं बता सकता, लेकिन बीजेपी को हराना हमारा लक्ष्य है. पार्टी एक विचारधारा से चलती है और नेतृत्व जो दिशा तय करता है, उसी के आधार पर कार्यकर्ता काम करते हैं. आगामी विधानसभा चुनाव में अपनी भूमिका पर पप्पू यादव ने कहा कि वे लोगों को जोड़ने और सबको साथ लेकर चलने में विश्वास रखते हैं. उनकी प्राथमिकता विकास और जनता के मुद्दों पर ध्यान देना है. पप्पू यादव ने कहा कि देश का रुपया गिर गया, पड़ोसी देश दूर हो गए और अमेरिका टैरिफ बढ़ा रहा है, लेकिन मोदी चुप हैं.
बीजेपी एससी-एसटी विरोधी
दूसरी ओर पप्पू यादव ने बीजेपी पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया. बीजेपी को ओबीसी, एससी-एसटी और किसान विरोधी बताया. इसके विपरीत, कांग्रेस की सोच समाज के हर तबके को हिस्सेदारी देने की रही है, खासकर ओबीसी, एससी और एसटी को आगे बढ़ाने पर जोर देती है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के खिलाफ सभी दलों को मिलजुलकर काम करना होगा, उसे अकेले हराना मुश्किल होगा.
Comments(02)
Devit Killer
January 12, 2023Software hack from an initial feasibility study, continuing through l implna business you have to be But we know there's a better.
ReplyAnna Juw
July 12, 2023Software hack from an initial feasibility study, continuing through l implna business you have to be But we know there's a better.
ReplyJuhon Jisk
July 12, 2023Software hack from an initial feasibility study, continuing through l implna business you have to be But we know there's a better.
Reply