02 Nov, 2025
  
00:00:00

79 साल बाद भी नहीं पहुंची सड़क, ग्रामीणों का सवाल — कब बदलेगी बुढ़मू प्रखंड के सूरत

Image

 

बुढ़मू : आजादी के 79 साल बीत जाने के बाद भी रांची जिला के बुढ़मू प्रखंड के कई गांव आज भी सड़क जैसी बुनियादी सुविधा से वंचित हैं। दादगो, सरम, पटकोई, आरा,देवारखांड, गमहिरिया, मुर्गी, चाया, कसकोम और बुढ़मू-चान्हो बॉर्डर से जुड़े गांवों के ग्रामीण आज भी कीचड़ भरे रास्तों से गुजरने को मजबूर हैं।

यह वही सड़क है, जिससे होकर करीब 200 बच्चे रोजाना स्कूल आते-जाते हैं, लेकिन आज तक इस मार्ग का डामरीकरण नहीं हो पाया। बारिश के दिनों में यह सड़क कीचड़ के ढेर में तब्दील हो जाती है, जिससे लोगों का आवागमन बेहद कठिन हो जाता है।

ग्रामीणों की मज़बूरी कंधों पर पहुंचाते हैं खाद गांव के किसान रोजाना इसी कच्ची सड़क से होकर अपने खेतों तक जाते हैं। बरसात के मौसम में खेतों तक खाद व बीज पहुंचाने के लिए ग्रामीणों को कंधों पर बोझ ढोकर जाना पड़ता है। वाहन ले जाने की कोशिश करने पर अक्सर बाइक या गाड़ियां कीचड़ में फंस जाती हैं, जिन्हें धक्का देकर निकालना पड़ता है।

ग्रामीणों ने की प्रशासन से गुहार
ग्रामीणों का कहना है कि इस मार्ग को लेकर वे कई बार जिला प्रशासन और मुख्यमंत्री को पत्राचार कर चुके हैं, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई। उनका कहना है कि यह सड़क तीन प्रखंडों — बुढ़मू, मांडर और चान्हो — को जोड़ने वाली मुख्य सड़क है। इसके बावजूद निर्माण कार्य अब तक शुरू नहीं हो पाया है।

ग्रामीणों का सवाल: “जब हर गांव तक सड़क पहुंचाने की बात की जा रही है, तो फिर हमारे गांव तक सड़क कब पहुंचेगी?

Comments(01)

  • Ritesh Panday

    June 10, 2025

    विपिन कुमार की आप्त सचिव के रूप में नियुक्ति एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक निर्णय है। उनकी विशेषज्ञता और अनुभव निश्चित रूप से मंत्री डॉ. इरफान अंसारी के कार्यों को सुचारू रूप से संचालित करने में सहायक होगी। यह नियुक्ति अस्थायी रूप से की गई है और मंत्री के कार्यकाल तक प्रभावी रहेगी

    Reply

Leave a Reply

Popular News