02 Nov, 2025
  
00:00:00

राँची:नक्सलियों के हमले से घायल सीआरपीएफ इंस्पेक्टर कौशल कुमार मिश्रा का निधन

Image

राँची:नक्सलियों के हमले से घायल सीआरपीएफ इंस्पेक्टर कौशल कुमार मिश्रा का निधन

सारंडा के घने जंगलों में नक्सलियों के हमले से घायल सीआरपीएफ इंस्पेक्टर कौशल कुमार मिश्रा का गुरुवार को दिल्ली स्थित एम्स में निधन हो गया.वे 10 अक्टूबर को हुए आईईडी ब्लास्ट में गंभीर रूप से घायल हुए थे. इस घटना में हवलदार महेंद्र लस्कर पहले ही शहीद हो चुके हैं.10 अक्टूबर को नक्सलियों के प्रतिरोध सप्ताह के दौरान सीआरपीएफ और पुलिस की संयुक्त टीम सर्च ऑपरेशन पर निकली थी. इस दौरान जराईकेला थाना क्षेत्र के समठा-बाबूडेरा के जंगलों में घात लगाकर नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट कर दिया.हमले में सीआरपीएफ 60 बटालियन के इंस्पेक्टर कौशल कुमार मिश्रा, सब इंस्पेक्टर रामकृष्ण गागराई और हवलदार महेंद्र लस्कर घायल हुए थे. इलाज के दौरान 11 अक्टूबर को हवलदार महेंद्र लस्कर शहीद हो गए. जबकि गंभीर रूप से घायल इंस्पेक्टर कौशल कुमार मिश्रा को एयरलिफ्ट कर दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया, जहां गुरुवार सुबह उन्होंने दम तोड़ दिया.इंस्पेक्टर कौशल मिश्रा बिहार के समस्तीपुर जिला के रहीमपुर गांव के रहने वाले थे. एम्स से उनका पार्थिव शरीर विमान से दरभंगा लाया गया, जहां से सड़क मार्ग द्वारा समस्तीपुर रवाना किया जाएगा

Comments(01)

  • Ritesh Panday

    June 10, 2025

    विपिन कुमार की आप्त सचिव के रूप में नियुक्ति एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक निर्णय है। उनकी विशेषज्ञता और अनुभव निश्चित रूप से मंत्री डॉ. इरफान अंसारी के कार्यों को सुचारू रूप से संचालित करने में सहायक होगी। यह नियुक्ति अस्थायी रूप से की गई है और मंत्री के कार्यकाल तक प्रभावी रहेगी

    Reply

Leave a Reply

Popular News