15 Jan, 2026
  
00:00:00

बोधगया के 'बिनेशर चाचा' की मगही कॉमेडी का जादू, अब गया से निकलकर दिल्ली-मुंबई तक पहुँचा|

Latest News

Image

 

गया, बिहार। बोधगया के शोभाखाप गाँव के मशहूर मगही कॉमेडियन डॉ. उदय कुमार उर्फ़ "बिनेशर चाचा" का नाम अब सिर्फ़ बिहार तक ही सीमित नहीं रहा। उनकी सोशल मीडिया विडियोज़ और यूट्यूब शोज़ की पहुँच अब गया से निकलकर दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और देश के अन्य शहरों तक फैल चुकी है। विदेशों में बसे प्रवासी बिहारी भी उनकी मगही कॉमेडी के दीवाने हैं।

क्या बोले बिनेशर चाचा?

· समाज की बुराइयों पर चोट: उन्होंने कहा, "हमारी कॉमेडी आम लोगों की ज़िंदगी से जुड़ी होती है। बेटियों के हक़ की बात हो या भाई-बहन की लड़ाई, हम उसे हल्के-फुल्के अंदाज़ में समझाते हैं।"
· माँ-बाप की सेवा का संदेश: उन्होंने याद दिलाया, "आजकल भाई-भाई दुश्मन हो गए हैं और माँ-बाप को भूल गए हैं। हमारा मैसेज है कि माता-पिता का आशीर्वाद ही सबसे बड़ी दौलत है।"
· मगही भाषा का मसला: बिनेशर चाचा ने जोर देकर कहा, "मगही हमारी मातृभाषा है, इसे बचाना हम सबकी ज़िम्मेदारी है। मैं अपनी हर विडियो और शो में मगही को ही आगे बढ़ा रहा हूँ। दिल्ली, मुंबई जैसे महानगरों में बसे लाखों मगही भाषी लोग हमारी कड़ी को जोड़े हुए हैं।"

कठिनाइयों भरा रहा सफर

उन्होंने बताया कि शुरुआत में बहुत संघर्ष किया। "मैंने पहले एक दफ्तर में नौकरी की, लेकिन दो महीने बाद ही छोड़ दी। फिर अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया। आज लाखों लोग हमें देखते हैं और प्यार देते हैं।"

आने वाला है बड़ा प्रोजेक्ट

बिनेशर चाचा ने खुलासा किया कि मकर संक्रांति के मौके पर वो एक नई कॉमेडी सीरीज़ लॉन्च करेंगे, जिसमें धार्मिक एकता और सामाजिक सद्भाव का मैसेज होगा।

देशभर के दर्शकों से अपील

उन्होंने दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर, कोलकाता और अन्य शहरों के दर्शकों से अपील की कि वो मगही भाषा को जीवित रखने में योगदान दें और उनके कंटेंट को शेयर करें।

नोट: बिनेशर चाचा की यह सफलता साबित करती है कि स्थानीय भाषा और संस्कृति को आधुनिक माध्यमों से जोड़कर न सिर्फ़ पहचान बनाई जा सकती है, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव भी लाया जा सकता है।

Comments(01)

  • Ritesh Panday

    June 10, 2025

    विपिन कुमार की आप्त सचिव के रूप में नियुक्ति एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक निर्णय है। उनकी विशेषज्ञता और अनुभव निश्चित रूप से मंत्री डॉ. इरफान अंसारी के कार्यों को सुचारू रूप से संचालित करने में सहायक होगी। यह नियुक्ति अस्थायी रूप से की गई है और मंत्री के कार्यकाल तक प्रभावी रहेगी

    Reply

Leave a Reply

Popular News