30 Aug, 2025
  
00:00:00

पूर्णिया की घटना मानवता पर कलंक है - Dr irfan Ansari

Image

पूर्णिया की घटना मानवता पर कलंक – डॉ. इरफान अंसारी 

बिहार के पूर्णिया जिले में पांच आदिवासी भाइयों को जिंदा जलाकर मार डालने की घटना पर झारखंड के मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ हत्या नहीं बल्कि आदिवासी समाज की अस्मिता और अधिकारों पर सीधा हमला है।

डॉ. अंसारी ने कहा, “भाजपा सरकार की आदिवासी विरोधी मानसिकता अब किसी से छुपी नहीं है। आदिवासियों के साथ हो रहे अत्याचार के खिलाफ अब चुप नहीं बैठा जा सकता। यह कोई सामान्य अपराध नहीं बल्कि आदिवासी समाज को डराने और कुचलने की साज़िश है।”

उन्होंने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से तत्काल हस्तक्षेप की मांग करते हुए कहा कि इस मामले की सच्चाई जानने के लिए उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल भेजा जाए जिसमें उन्हें भी शामिल किया जाए।

डॉ. अंसारी ने केंद्र सरकार पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि बिहार में वोटर वेरीफिकेशन के नाम पर दलित, पिछड़े, आदिवासी, अल्पसंख्यक और गरीब वर्ग के लोगों के नाम वोटर लिस्ट से हटाना खतरनाक साज़िश है।

उन्होंने कहा, “भाजपा की यह रणनीति एनआरसी जैसी नीतियों के ज़रिए कमजोर वर्गों को डराने और सत्ता में वापस आने की कोशिश है। हम इसे सफल नहीं होने देंगे। यह हमारी अस्मिता, अधिकार और अस्तित्व की लड़ाई है। पूरा झारखंड और देश का आदिवासी समाज एकजुट होकर आवाज उठाए।”

डॉ. इरफान अंसारी
मंत्री, स्वास्थ्य, खाद्य आपूर्ति एवं आपदा प्रबंधन विभाग, झारखंड सरकार

Comments(01)

  • Ritesh Panday

    June 10, 2025

    विपिन कुमार की आप्त सचिव के रूप में नियुक्ति एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक निर्णय है। उनकी विशेषज्ञता और अनुभव निश्चित रूप से मंत्री डॉ. इरफान अंसारी के कार्यों को सुचारू रूप से संचालित करने में सहायक होगी। यह नियुक्ति अस्थायी रूप से की गई है और मंत्री के कार्यकाल तक प्रभावी रहेगी

    Reply

Leave a Reply