- 2026-01-04 13:37:44
- 120 Views
- 03 Comments
डेटलाइन: गया (बिहार)
विस्तृत रिपोर्ट:
गया जिले के बाराचट्टी प्रखंड के सोनबरसा (भदेया बिन्दा रोड) स्थित नवनिर्मित 'भारत नर्सिंग होम' का भव्य उद्घाटन शेरघाटी विधायक उदय कुमार सिंह एवं नीमा पंचायत के पूर्व मुखिया व वरिष्ठ समाजसेवी कामेश्वर पासवान ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

इस अवसर पर नर्सिंग होम के संचालक डॉक्टर राकेश कुमार ने मुख्य अतिथियों का पारंपरिक शाल भेंट कर स्वागत किया। उद्घाटन समारोह में क्षेत्र के कई गणमान्य नागरिक, समाजसेवी और आमजन मौजूद रहे।
नर्सिंग होम के संचालक डॉ. राकेश कुमार ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि इस स्वास्थ्य केंद्र का उद्देश्य क्षेत्रवासियों को गुणवत्तापूर्ण और सुलभ चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करना है। उन्होंने बताया कि यहां अनुभवी डॉक्टरों की टीम द्वारा सामान्य बीमारियों जैसे टाइफाइड, मलेरिया, डायरिया, मिर्गी आदि के साथ-साथ विशेष उपचार भी उपलब्ध कराए जाएंगे।

प्रमुख चिकित्सा सेवाएं:
डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि नर्सिंग होम में निम्नलिखित स्वास्थ्य सेवाओं की व्यवस्था रहेगी:
· सामान्य प्रसव (नॉर्मल डिलीवरी) एवं सीजेरियन ऑपरेशन।
· हर्निया, गॉलब्लैडर (पित्ताशय), बच्चेदानी (यूटरस), हाइड्रोसील, बंध्याकरण और पथरी का ऑपरेशन।
· बवासीर (पाइल्स) एवं भगंदर (फिस्टुला) का उपचार।
· हड्डी रोग संबंधित इलाज।
· 24 घंटे ओपीडी सुविधा।

सह-निर्देशक सुनील कुमार ने कहा कि नर्सिंग होम का लक्ष्य गरीब और जरूरतमंद मरीजों को बेहतरीन इलाज उपलब्ध कराना है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि केंद्र पर एम्बुलेंस सेवा और सभी प्रकार के टीकाकरण (वैक्सीनेशन) की व्यवस्था भी रहेगी।
विधायक उदय कुमार सिंह ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे स्वास्थ्य केंद्र ग्रामीण क्षेत्रों में अति आवश्यक हैं और इससे क्षेत्र के लोगों को महत्वपूर्ण राहत मिलेगी। पूर्व मुखिया कामेश्वर पासवान ने भी इस सामाजिक पहल के लिए डॉक्टरों की टीम को बधाई दी।

समारोह के अंत में सभी अतिथियों और उपस्थितजनों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
रिपोर्ट: राजेश कुमार मिश्रा
स्थान: गया, बिहार
Comments(01)
Ritesh Panday
June 10, 2025विपिन कुमार की आप्त सचिव के रूप में नियुक्ति एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक निर्णय है। उनकी विशेषज्ञता और अनुभव निश्चित रूप से मंत्री डॉ. इरफान अंसारी के कार्यों को सुचारू रूप से संचालित करने में सहायक होगी। यह नियुक्ति अस्थायी रूप से की गई है और मंत्री के कार्यकाल तक प्रभावी रहेगी
Reply