
- 2025-04-08 07:06:27
- 120 Views
- 03 Comments
अक्सर आपने देखा होगा या सुना होगा के जनता पुलिस के पास जाने से घबराती है या अपनी बातों को रखने से डरती और हिचकती है मगर रांची के खरसीदाग ओपी के थाना प्रभारी भावेश कुमार जो 2018 बैच के दरोगा हैं इनकी पोस्टिंग खरसीदाग ओपी में बतौर थाना प्रभारी 6 महीने पहले हुई थी 6 महीने में ही इन्होंने थाना के रंग रूप को बदल कर रख दिया ।
BEFORE

जनता से जुड़ने और भाईचारा के साथ मिल जुल कर काम करने में है महारत हासिल । इनके कार्य शैली से लोग काफी खुश नजर आ रहे हैं काम के साथ साथ लोगों से जुड़ाव इनका एक अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है , थाना परिसर में भव्य मंदिर का निर्माण और कलाकारी के माध्यम से जागरूकता लाने की कोशिश। हमारे समाज को ऐसे पुलिस वालों की है सख्त जरूरत जो जनता के हित में जनता से जुड़ के काम करने की कला रखता हो ।
AFTER

MAN BEHIND THIS

Comments(01)
Ritesh Panday
June 10, 2025विपिन कुमार की आप्त सचिव के रूप में नियुक्ति एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक निर्णय है। उनकी विशेषज्ञता और अनुभव निश्चित रूप से मंत्री डॉ. इरफान अंसारी के कार्यों को सुचारू रूप से संचालित करने में सहायक होगी। यह नियुक्ति अस्थायी रूप से की गई है और मंत्री के कार्यकाल तक प्रभावी रहेगी
Reply