- 2025-11-07 16:26:08
- 120 Views
- 03 Comments
शेरघाटी में समाजवादी लोक परिषद के प्रत्याशी मगही पुत्र पंकज कुमार मिश्रा का जनसंपर्क अभियान
शेरघाटी (गया):
समाजवादी लोक परिषद के प्रत्याशी मगही पुत्र पंकज कुमार मिश्रा के द्वारा आज शेरघाटी विधानसभा क्षेत्र के शेरघाटी बाजार में व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया गया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के बुज़ुर्गों, उलेमाओं, मदरसा शिक्षकों, व्यापारियों, महिलाओं और युवाओं से मुलाकात कर जनभावनाओं को सुना और जनता से सीधे संवाद किया।

जनसंपर्क के दौरान स्थानीय लोगों ने कहा कि आज भी मदरसों को उचित सरकारी सहयोग नहीं मिलता, जिससे गरीब तबके के बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने में कठिनाई होती है। छात्रवृत्ति योजनाओं का लाभ समय पर नहीं मिल पाता और अल्पसंख्यक समुदाय की आवाज़ को कई बार नज़रअंदाज़ कर दिया जाता है। इन मुद्दों पर जनता ने अपनी चिंता व्यक्त की और बदलाव की उम्मीद जताई।
पंकज कुमार मिश्रा ने जनता को भरोसा दिलाया कि अगर जनता ने समर्थन दिया तो समाजवादी लोक परिषद क्षेत्र में बेहतर शिक्षा, रोज़गार, और समान अवसर सुनिश्चित करेगी। उन्होंने कहा कि समाज के हर तबके की आवाज़ को सम्मान देना और विकास की मुख्यधारा से जोड़ना उनकी प्राथमिकता है।

उन्होंने लोगों से भावुक अपील करते हुए कहा —
“आने वाले 11 नवंबर को EVM मशीन में क्रमांक संख्या 05 का बटन दबाकर समाजवादी लोक परिषद को मज़बूत करें। यह चुनाव सिर्फ सत्ता का नहीं, बल्कि अपनी आवाज़, अपनी तालीम और अपने भविष्य की लड़ाई है।”
उन्होंने आगे कहा कि जनता का हर वोट एक जिम्मेदारी है — जो आने वाली पीढ़ियों के भविष्य को दिशा देगा। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे समाज में जागरूकता फैलाएँ और सही नेतृत्व का साथ दें ताकि शेरघाटी विधानसभा क्षेत्र एक मिसाल बन सके।
“आपका वोट सिर्फ एक चुनाव नहीं, बल्कि अपने हक़, अपनी तालीम और अपने भविष्य की आवाज़ है।”
Comments(01)
Ritesh Panday
June 10, 2025विपिन कुमार की आप्त सचिव के रूप में नियुक्ति एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक निर्णय है। उनकी विशेषज्ञता और अनुभव निश्चित रूप से मंत्री डॉ. इरफान अंसारी के कार्यों को सुचारू रूप से संचालित करने में सहायक होगी। यह नियुक्ति अस्थायी रूप से की गई है और मंत्री के कार्यकाल तक प्रभावी रहेगी
Reply