- 2025-11-08 12:54:53
- 120 Views
- 03 Comments
डोभी (गया)। संवाददाता – राजेश कुमार मिश्रा
डोभी प्रखंड के सूर्यमंडल हाई स्कूल मैदान में आयोजित जनसभा में लोजपा प्रत्याशी उदय कुमार सिंह के समर्थन में पहुंचे लोजपा (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और उसके शासनकाल पर जमकर निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि राजद के शासनकाल में बिहार “जंगल राज” में तब्दील हो गया था, जहां अपराध, भ्रष्टाचार और अराजकता चरम पर थी। चिराग ने कहा — “लोग आज भी उस दौर को नहीं भूले हैं, जब आम जनता असुरक्षा और भय के माहौल में जी रही थी।”
चिराग पासवान ने एनडीए सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि आज बिहार विकास की राह पर अग्रसर है। उन्होंने बताया कि सड़क, बिजली, शिक्षा और रोजगार जैसे क्षेत्रों में एनडीए सरकार ने ऐतिहासिक कदम उठाए हैं, जिससे बिहार की तस्वीर बदल रही है।
उन्होंने जनता से अपील की कि वे राजद के पुराने शासनकाल को याद रखें और एक बार फिर एनडीए को समर्थन दें ताकि बिहार में शांति, स्थिरता और विकास कायम रह सके।
Comments(01)
Ritesh Panday
June 10, 2025विपिन कुमार की आप्त सचिव के रूप में नियुक्ति एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक निर्णय है। उनकी विशेषज्ञता और अनुभव निश्चित रूप से मंत्री डॉ. इरफान अंसारी के कार्यों को सुचारू रूप से संचालित करने में सहायक होगी। यह नियुक्ति अस्थायी रूप से की गई है और मंत्री के कार्यकाल तक प्रभावी रहेगी
Reply