
- 2025-04-08 04:08:28
- 120 Views
- 03 Comments
IPL 2025: आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से 12 रनों से हार का सामना करना पड़ा, जो उनकी चौथी हार थी. तिलक वर्मा ने 29 गेंदों पर 56 रन बनाकर टीम के लिए संघर्ष किया, लेकिन उनकी मेहनत बेकार गई. दिलचस्प बात यह है कि तिलक वर्मा के सात अर्धशतक में से कोई भी मैच मुंबई को जीत दिला नहीं सका. उनका शानदार प्रदर्शन भी टीम की हार को रोकने में नाकाम रहा.

IPL 2025: आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया है. वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए ताज़ा मुकाबले में टीम को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हाथों 12 रनों से हार का सामना करना पड़ा. यह इस सीजन में मुंबई की चौथी हार रही और एक बार फिर से टीम का मिडिल ऑर्डर दबाव में बिखरता नजर आया. हालांकि, तिलक वर्मा ने एक बार फिर दमदार पारी खेली और 29 गेंदों पर 56 रन ठोक डाले, लेकिन उनकी ये कोशिश भी टीम को हार से नहीं बचा सकी.
तिलक वर्मा की फिफ्टी गई बेकार
दिलचस्प बात यह है कि तिलक वर्मा का बल्ला जब भी फिफ्टी के पार गया है. मुंबई इंडियंस का भाग्य उनके साथ नहीं रहा. आईपीएल में तिलक के अब तक कुल 7 अर्धशतक हो चुके हैं, लेकिन इनमें से एक भी मैच में मुंबई को जीत नसीब नहीं हुई. ये आंकड़ा अब एक अजीब संयोग बन चुका है जो हर बार दोहराया जा रहा है. आईपीएल 2022 में राजस्थान और चेन्नई के खिलाफ उनकी फिफ्टी भी बेकार गई थी और यही कहानी 2023 और 2024 सीजन में भी जारी रही.
पिछले मुकाबले में उनकी धीमी पारी को लेकर आलोचना हुई थी यहां तक कि टीम ने उन्हें रिटायर्ड आउट तक कर दिया था. मगर इस बार उन्होंने अपने इरादे साफ कर दिए और ताबड़तोड़ अंदाज़ में रन बटोरे. फिर भी, जब नतीजा आया तो एक बार फिर तिलक की शानदार पारी हार के साए में खो गई.
तिलक वर्मा ने बेहद कम समय में आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी जगह बनाई है. उन्होंने भारत के लिए दो शतक भी जड़े हैं, जो उनके टैलेंट का सबूत हैं। मगर मुंबई इंडियंस के लिए जैसे उनके अर्धशतक एक अनचाहा संकेत बन चुके हैं — जहां तिलक चमकते हैं, टीम का भाग्य फीका पड़ जाता है.
Comments(02)
Devit Killer
January 12, 2023Software hack from an initial feasibility study, continuing through l implna business you have to be But we know there's a better.
ReplyAnna Juw
July 12, 2023Software hack from an initial feasibility study, continuing through l implna business you have to be But we know there's a better.
ReplyJuhon Jisk
July 12, 2023Software hack from an initial feasibility study, continuing through l implna business you have to be But we know there's a better.
Reply