अपराध

Headlines अपराध झारखंड
कोयला एवं खान मंत्रालय के CMD, निदेशक पर प्राथमिकी दर्ज
BY
khabar
दैनिक झारखंड न्यूज रांची । सीबीआइ की रांची स्थित भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) में कोयला एवं खान मंत्रालय के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक (सीएमडी) केडी दीवान, निदेशक अभिजीत घोष, खनन कंपनी इंडिया रिसोर्स लिमिटेड व अन्य अज्ञात लोकसेवकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। यह प्राथमिकी हिंदुस्तान कापर लिमिटेड (एचसीएल) को 17.17 करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचाने के मामले में दर्ज की गई है। पूरा मामला एचसीएल के पूर्वी सिंहभूम के घाटशिला स्थित सुरदा माइंस से जुड़ा है, जहां खनन एवं रखरखाव की जिम्मेदारी खनन कंपनी इंडियन रिसोर्स लिमिटेड (आइआरएल) को दी गई थी। इसी कंपनी के माध्यम से ...